आगरा
ताजमहल घूमने आए तीन बच्चे हुए गुम, पुलिस ने तीन मिनट में खोज निकाला
आगरा। ताजमहल घूने आए एक परिवार के तीन बच्चे बिछड़ गए. यह परिवार बिहार के अररिया से आगरा आया था. ताज देखने के दौरान ही परिवार के तीन बच्चे 9 साल का नवाजिश, 7 साल का इमामुद्दीन और 6 साल का नजीब आलम भीड़ अधिक होने के कारण अचानक गायब हो गए. किसी भी बच्चे के पास फोन नहीं था. ऐसे में जब परिवार के लोगों की नजर बच्चों पर पड़ी तो वो गायब मिले. यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने परेशान होकर इसकी सूचना ताजमहल की पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस को दी. इस पर ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह ने आरटीसेट मैसेज, सीसीटीवी, रेडियो अनाउंसमेंट आदि की सहायता से तीन मिनट के अंदर बच्चों को खोज निकाला. बच्चे गलती से बाहर निकल गए थे. बच्चों के मिल जाने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया.