यू.पी. मोटर ट्रान्सपोर्ट एसोसियेशन द्वारा हाथरस हादसे के मृतको को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
आगरा। यू.पी. मोटर ट्रान्सपोर्ट एसोसियेशन की ओर से संवेदना जताते हुए एक ही परिवार के 21 लोगों की हाथरस में लोडर टैम्पू व बस एक्सीडेंट हादसे के मृतको को शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी।
हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर शुक्रवार शाम लोडर मैक्स वाहन और बस हादसे में एक ही परिवार के 21 लोगों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आगरा के द्वारा शहीद स्मारक पर कैंडल जला मृतकों की आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। संगठन के पदाधिकारीयो ने कहा, भविष्य में लोडिंग वाहनों में सवारियां ना बैठाई जाए इसे लेकर भी वह प्रयास करेंगे।
हाथरस में हुई हृदय विदारक घटना में दिवंगत हुए एक ही परिवार के 21 मृतकों की आत्म की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, उसके तत्पश्चात यू.पी. मोटर ट्रान्सपोर्ट एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, हाथरस में एक ही परिवार के 21 लोगों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक एवं काफ़ी दुःखद है। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं व्यथित कर देने वाली है। हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और परमात्मा से 10 से अधिक घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। इस दुखद हादसे में जिन्होंने अपनों को खो दिया उन सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी परिजनों को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत और साहस दें। प्रभु मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे और सभी परिजनों को इस अपार कष्ट को सहन करने की शक्ति दे !! ॐ शांति !!
इस दौरान मुकेश माता, संजीव चौहान, भूपेंद्र राजावत, गोलू रावत, परमानन्द, गौरव चौहान, विजय सिकरवार, प्रेमचंद्र अग्रवाल, चेतन चौहान, सोनू शर्मा, रोहित रावत आदि उपस्थित रहें।