आगरा
रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल तोमर ने जेल में तोडा दम
आगरा। कारोबारी लेन-देन में 2.39 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में जेल गए रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर की मंगलवार को जिला जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। जेल कर्मचारी उन्हें एसएन इमजरेंसी लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह देख जेलकर्मी शव को छोड़कर भाग गए। इस मामले में परिजनों ने साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पत्नी अलका तोमर ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे पति से फोन पर बात हुई थी। वह बिल्कुल ठीक थे।
वह खुश थे। एक-दो दिन में रिहाई हो जाती। मगर इससे पहले ही तबीयत बिगड़ने से मौत की सूचना मिली परिजनों ने एसीपी सदर सुकन्या शर्मा को तहरीर देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच और पैनल से पोस्टमार्टम की मांग की है।