आगरा। लोहामंडी क्षेत्र के जटपुरा में स्थित श्रीरामचंद्र महाराज मंदिर परिसर की एक दीवार रविवार को धराशायी हो गई। इससे वहां खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि कोई मलबे में चपेट में नहीं आया अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।
पिछले दिनों की तेज बारिश की वजह से शहर में जर्जर मकानों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। धूप खिलने के बाद मकानों के चटकने की घटनाएं और अधिक बढ़ गई है। लोहामंडी के जटपुरा में भगवान श्रीराम चंद्रजी का पुराना मंदिर है। इस परिसर का एक हिस्सा जर्जर हो चुका है। बाहरी दीवार भी खराब हो चुकी है। इसके संबंध में रामदास कटारा और क्षेत्र के लोगों ने 2023 में नगर निगम भी शिकायत की थी। उन्होंने जर्जर हो चुके हिस्से तो तोड़ने की मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को दोपहर मंदिर की परिसर की आगे की दीवार तेज धमाके के साथ जमीन
रविवार को लोहामंडी के जटपुरा में मंदिर का
पर आ गई। उस दौरान गली में दो पहिया वाहन खड़े थे जो मलबे की चपेट में आ गए। आसपास के लोग वहां जमा हो गए और नगर निगम को घटना की जानकारी दी गई। वहीं दूसरी ओर शनिवार को कमला नगर एफ-ब्लाक में कृष्णा एन्क्लेव के पास एक दीवार गिर गई। इसकी वजह से क्षेत्र के लोग परेशान रहे।