रुड़की।मशहूर शायर डॉ०वसीम राजूपुरी के छोटे भाई नदीम अख्तर का लम्बी बीमारी के बाद उनके कस्बे राजूपुर में इंतकाल हो गया।उनके निधन पर मंगलौर विधायक काज़ी निजामुद्दीन,अंतरराष्ट्रीय शायर डॉ०नवाज देवबंदी,शायर व कवि अफजल मंगलौरी,चेयरमैन शहजाद खान,पूर्व मेयर गौरव गोयल,भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी,डॉ०शशि सैनी, सैयद नफीसुल हसन,इमरान देशभक्त,सपना चौहान आदि ने अपनी संवेदना प्रकट की।ज्ञात हो कि नदीम अख्तर कई महीने से फेपडे की बीमारी से पीड़ित थे और उनका उपचार मेरठ,दिल्ली, बराड़ा,हरिद्वार आदि अस्पतालों में कराया गया,मगर उनको बचाया नहीं जा सका।
Related Articles
Check Also
Close
-
“हिंदी अपनी भाषा है”4 days ago