आगरा। मंगलवार को वाटर वर्क्स स्थित क्षत्रिय सदन पर क्षत्रिय समाज की दिन भर गहमागहमी रही। क्षत्रिय समाज की आपातकालीन बैठक में क्षत्रिय सभा के संरक्षकों ने क्षत्रिय समाज में अनियमितता व क्षत्रिय सदन के आय-व्यय में अव्यवस्था को देखते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल चौहान को सर्वसम्मति से बर्खास्त कर दिया।
उनके स्थान पर आगामी वर्ष के लिए हितेंद्र प्रताप सिंह को नया जिलाध्यक्ष एवं भारत सिकरवार को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्षों का फूल मालाओं से स्वागत कर सभी ने उनको शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
इस मौके पर संरक्षक धनवीर सिंह तोमर, भंवर सिंह चौहान, पप्पू राघव, वी०एम० भदौरिया, जितेन्द्र सिंह सिकरवार, राजेश परमार, विक्रम जादौन, राकेश सिकरवार, राजेश धाकरे, ललित रघुवंशी, बन्टू जादौन, ठाकुर थान सिंह, बन्टी ठाकुर, गौरव ठाकुर, मुकेश राजावत, रामनरेश धाकरे, रामू तोमर, इन्द्र प्रताप सिंह, सब्बू चौहान, सतेंद्र प्रधान और शुभम सिसौदिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे।