आगरा। आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर नाले के पानी की निकासी के लिए तहसील एत्मादपुर के अधिकारी विधायक डॉ धर्मपाल सिंह की नाराजगी के बाद रास्ता तलाश रहे हैं। हाइवे के नाले का ढलान यमुना एक्सप्रेस वे खंदौली इंटरवेज की तरफ बनाया गया था। अब अधिकारियों ने हाईवे से थाना खंदौली-पैतखेड़ा मार्ग होते हुए शंकरा तालाब से नाले को जोड़ने की तैयारी की है। तहसीलदार एत्मादपुर मांधाता सिंह ने बताया कि हाईवे के नाले का पानी थाना शंकरा तालाब में डालने की व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले के पानी में 2.5 करोड़ सरकार के पानी की तरह बह गए। समाज सेवी बीके चौधरी ने बताया की पहले ही सही नापतोल की जाती तो 2.5 करोड़ सरकार के बच जाते।
Check Also
Close