आगरा। थाना खंदौली पुलिस टीम ने लूट व हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार अभियक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा एक जिंदा कारतस एक खोखा कारतूस 315. बोर बरामद हुए शनिवार को थाना खंदौली पर पीड़ित सतेन्द्र सोलंकी पुत्र श्री सुल्तान सिहं निवासी नाई की सराय थाना खंदौली द्वारा 19 नवंबर को पीड़ित की पत्नी को जान से मारने की नियत से फायर करने व गाली गलौज करने के संबंध में तहरीर दी गयी थी दूसरी घटना 12 जुलाई को थाना खंदौली पर युवक आकाश पुत्र मंगल सिंह निवासी नाई की सराय थाना खंदौली द्वारा 7 जुलाई को पीड़ित के साथ मारपीट की और गाली गलौज करना एवं मोबाइल, एक हजार रुपए लूटकर ले जाना के संबंध में तहरीर दी गयी थी सोमवार को थाना खंदौली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत (बैरियर एप) के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियो/वाहनो/व्यक्तियों की चैकिग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त को हंस नगर धौरऊ अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से (1) अवैध तंमचा, (1) जिंदा कारतूस, (1) खोखा कारतूस, 315 बोर व लूटे हुये (1) हजार रुपए बरामद हुए। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने बताया कि दिनांक सात जुलाई को वह व उसके साथी तरूण सुशील ने मिलकर घर के सामने से नाले के पास से 1000 रूपये व मोबाइल लूटा था लूटते समय मोबाइल नाले में गिर गया था, लूटे हुये 1000 रुपये मेरे पास थे जो छुपा कर रख दिये थे 19 नवंबर को वह व उसके साथी अभिषेक बघेल का गौरव सिकरवार के साथ झगडा हो गया था तो गुस्से में आकर उसने गौरव सिकरवार पर जान से मारने की नियत से तंमचे से फायर कर दिया था जिसमें गौरव सिकरवार की चाची किरन देवी के पैर में गोली लग गयी थी सोमवार को अभियुक्त गौरव सिकरवार को जान से मारने की नियत से ढूंढ रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियक्त ने अपना नाम अनिल बघेल पुत्र हरिविलास निवासी नाई की सराय थाना खंदौली बताया है।
Check Also
Close
-
खबर के बाद झोलाछाप पर मुकदमा दर्ज3 days ago