आगरा। ताजनगरी की हवाओं की गुणवत्ता दिवाली के ठीक बाद की तरह खराब हो गई है। धूल कण अब तक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गए हैं। संजय प्लेस में इनकी अधिकतम मौजूदगी 500 माइक्रोग्राम पर मीटर तक पहुंच गई। जबकि आवास विकास में 440 एमपीएम तक रिकार्ड की गई है। लोग खुले में निकलने के बाद यूं ही नहीं खांस रहे हैं। आंखों में जलन भी ऐसे ही नहीं हो रही, इसके पीछे बेहद खराब हो चुकी हवाएं हैं। सप्ताह के अंत में सूक्ष्म, धूल और गैसीय कणों की मौजूदगी अधिकतम स्तर तक पहुंच गई है। खंदौली से हमारी टीम वहाँ से गुजर रही थी तभी ये नज़ारा देखा।
खंदौली खंड विकास कार्यालय के सामने प्रतिदिन जलता है कचरा। आपको बता दें खंड विकास कार्यालय के सामने जगह-जगह कूड़ा डालकर गंदगी फैलाई जा रही है। वहीं सफाई कर्मी इस कूड़े में आग लगाकर वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। जबकि सरकार लगातार पर्यावरण संरक्षण पर जोर दे रही है। जबकि ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा इसको लेकर लापरवाह बने हुए है। आपको ज्यादातर उनके कार्य केवल शोशल मीडिया पर ही देखने को मिलेंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार जहां पर्यावरण संरक्षण पर स्वच्छता पर जोर दे रही है, वहीं अधिकारी नेता कर्मचारी सरकार की इस योजना को पलीता लगा रहे हैं। जगह-जगह कूड़ा डाल कर गंदगी फैलाई जा रही है खंड विकास कार्यालय के सामने कूड़ा एकत्र करके आग लगाकर वातावरण को प्रदूषित किया जा रहा है। इससे सड़क पर आने जाने वाले आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।