आगरा। संचारी रोगों से निपटने के लिए नगर निगम एंटी लार्वा के खिलाफ अभियान चला रहा है। पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में इसमें पिछले तीन दिनों से निजी कंपनी का भी सहयोग लिया जा रहा है। निजी कंपनी ने नगरीय क्षे़त्र में स्थित तीन स्थानों पर ड्रोन से एंटी लार्वा का छिड़काव किया। सिनर्जी टेलीमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि आज सुबह नगर के तीन बड़े तालाबों पर ड्रोन की सहायता से एंटी लावा का स्प्रे कराया गया। इस दौरान कहरई, पृथ्वीनाथ फाटक और चिंताहरण मंदिर जयपुर हाउस गढ़ी भदौरिया के बीच स्थित तालाबों पर ड्रोन उड़ाकर एंटी लार्वा का स्प्रे कराया गया। ये वे तालाब थे जिनकी लंबाई और चौड़ाई अधिक होने के कारण मैनुअल स्प्रे कर पाना संभव नहीं था। वहीं दूसरी ओर नगर निगम ने अपने संसाधनों से भी मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पूरे शहर में अभियान चलाया हुआ है। सभी सौ वार्डों में क्षेत्रीय सुपरवाइजरों को बैटरी चलित हैंड स्प्रे मशीन प्रदान की गई हैं जिनसे वर्तमान में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके अलावा लगभग तीन दर्जन छोटे बड़े वाहनों की भी इस कार्य में सहायता ली जा रही है। ये वाहन रोस्टर के हिसाब से सभी वार्डों में एंटी लार्वा का स्प्रे कर रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी संचारी रोग एवं एसएफआई इंद्रपाल ने बताया कि फिलहाल फॉगिंग का कार्य नहीं कराया जा रहा है। मच्छर के लार्वा को पनपने के लिए 28 से 36 डिग्री का तापमान अनुकूल माना जाता है। ऐसे में लार्वा के पनपने से डेंगू और मलेरिया के केस अधिक बढ़ जाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर एंटी लार्वा के स्प्रे पर फोकस किया जा रहा है।
Check Also
Close
-
खबर के बाद झोलाछाप पर मुकदमा दर्ज3 days ago