आगरादेश

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, पर्यटकों में हड़कंप

आगरा। ताजमहल को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। अतिसंवेदनशील मामला देख सक्रिय हुए सुरक्षाकर्मियों ने स्मारक के हर हिस्से की सघन जांच की। बम निरोधक दस्तों, खोजी कुत्तों की मदद ली गई। सभी पर्यटकों के बैग चेक किए गए। करीब ढाई घंटे ताजमहल की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। देर रात इस मामले में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स ने बीएनएस की धारा 351 (4) के तहत ताजगंज थाने में बिना नाम बताए धमकी देने का मुकदमा लिखाया है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ईमेल आइडी पर मंगलवार सुबह 7:53 बजे ईमेल आया। उसमें लिखा था कि ‘ताजमहल के चारों ओर पाइप बम लगा है, जो सुबह 9 बजे फट जाएगा।’ सुबह कार्यालय खुलने पर ईमेल की जानकारी मिली। इस पर
सभी पर्यटकों की तलाशी ली ताज के प्रवेश द्वार पर बार बैग स्कैनरों से चेकिंग के अलावा ताजमहल में मौजूद सभी पर्यटकों के बैग चेक किए गए। नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी पर दो जवानों को बिठा दिया गया। उन्हें लगातार हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए। सीआईएसएफ जवानों ने स्मारक परिसर को घेर लिया। बम, डाग स्क्वाड ने सघन जांच की। स्मारक के अंदर की छह लाइनों, 16 बगीचों, मुख्य मकबरे और अन्य स्थलों की सघन चेकिंग की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button