देश में बाबर नहीं, राम-कृष्ण की परम्परा चलेगी : योगी
लखनऊ। संभल और बहराइच मामले में विपक्ष को आईना दिखाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत में राम, कृष्ण व बुद्ध की परंपरा चलेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं। उन्होंने साफ कहा कि जयश्री राम का नारा उत्तेजक नहीं है, यह हमारी श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। अगर जयश्रीराम से उन्हें समस्या है तो हिन्दू भी अल्लाह-हु-अकबर पर आपत्ति कर सकता है। मुख्यमंत्री ने संभल के दंगों का सच सामने लाने की बात कहते हुए कहा कि इसकी रिपोर्ट विधानसभा में पेश होगी, तब दूध का दूध, पानी का पानी होगा। इसके दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी। पत्थरबाजी कर माहौल खराब करने वालों में एक भी बचने वाला नहीं है।
मुख्यमंत्री ने ये बातें सोमवार को विधानसभा में सपा के सदस्य इकबाल महमूद द्वारा संभल की घटना के बाबत उठाए गए सवालों पर कहीं। अपने 31 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने पूछा कि जब कोई भी मुस्लिम त्योहार का जुलूस हिन्दूम मोहल्ले से, मं मंदिर के सामने से सुरक्षित निकल जाता है, कोई समस्या नहीं होती। पर, कोई हिन्दू शोभायात्रा किसी मस्जिद के सामने से या मुस्लिम बहुल क्षेत्र से निकलती है तो समस्या क्यों खड़ी हो जाती है। इकबाल महमूद की ओर मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप चाहते हैं कि आपके पर्व
और त्योहार तो शांति से मनाए जाएं, लेकिन दूसरों के नहीं। संविधान में कहां लिखा है कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में हिन्दू शोभायात्रा नहीं निकल सकती। जब आप रोकते हैं तो हिन्दू पक्ष से भी रिएक्शन आता है कि हम भी नहीं जाने देंगे। इन बातों को लेकर कि मस्जिद के सामने से शोभायात्रा नहीं निकलने देंगे। ये सड़क किसी की अमानत है क्या, ये सार्वजनिक मार्ग है, आप कैसे रोक सकते हैं। सीएम बोले, कल कहूंगा कि अल्लाह हो अकबर का स्लोगन हमें अच्छा नहीं लगता तो क्या आपको अच्छा लगेगा। हमारी विरासत तो इतनी लंबी चौड़ी और प्राचीन है। मैं जय श्रीराम, हर-हर महादेव और राधे-राधे के संबोधन से पूरा जीवन काट सकता हूं। हमें और किसी संबोधन की जरूरत ही नहीं है। मुख्यमंत्री ने सपा को नसीहत दी कि संविधान की मूल प्रस्तावना को पढ़ें और मौलिक अधिकारों का अध्ययन करें। संविधान में राम भी नजर आएंगे और कृष्ण भी, लेकिन धर्मनिरपेक्ष, समाजवाद शब्द कहीं नहीं
मिलेगा।
संभल में कुएं से निकलीं प्राचीन मूर्तियां
खग्गुसराय में 46 साल बाद खुले कार्तिक महादेव मंदिर के पास प्राचीन कुएं की सोमवार सुबह खुदाई में तीन मूर्तियां निकली। इनमें एक संगमरमर की भगवान कार्तिकेय की तो अन्य दोनों मूर्तियां मिट्टी से बनी भगवान गणेश और माता पार्वती की हैं। मूर्तियों को देखने के लिए यहां लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन की निगरानी में कुएं की अब तक 22 फीट खुदाई की जा चुकी है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से फिलहाल खुदाई का काम रोक दिया गया है। क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ ही आरआरएफ भी तैनात कर दी गई है।
मुख्यमंत्री की दो टूक
■ पत्थरबाजी, माहौल खराब करने वालों में एक भी बचने वाला नहीं।
■ कहा-जयश्री राम सांप्रदायिक नारा नहीं, मैं कहूं कि अल्लाह हू अकबर न बोलो तो कैसा लगेगा।
■ सपा, विपक्ष को दिखाया आईना- 2017 से सांप्रदायिक दंगों में 97 से 99 फीसदी तक आई कमी।
■ कहा-1947 से अब तक संभल में 209 हिंदुओं की हुई हत्या।
■ वर्चस्व की लड़ाई में देशी-विदेशी मुसलमानों की आपसी भिड़ंत है।
■ जुमा की नमाज पर जैसी तकरीरें दी गई, उसके बाद खराब हुआ माहौल।
■ निर्दोष हिंदुओं के लिए दो शब्द तक इनके मुंह से नहीं निकले।