आगरा। ताज लिटरेचर क्लब की संचालिका भावना वरदान शर्मा ने कवि पवन आगरी के खिलाफ छत्ता थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों के बीच संस्था के मिलते जुलते नाम से साहित्य उत्सव कराने को लेकर बीते कई दिन से आरोप-प्रत्यारोप जारी थे। मुकदमे में फोन पर अभद्रता, कानूनी कार्रवाई की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।
पथवारी, बेलनगंज निवासी भावना वरदान शर्मा ने थाना छत्ता में दर्ज मुकदमे
में बताया है कि वह 10 वर्ष से ताज लिटरेचर क्लब नाम से संस्था संचालित कर रही हैं। संस्था में पवन आगरी भी सदस्य थे। दो वर्ष पूर्व उन्हें संस्था से निष्कासित कर दिया था। कुछ दिन पहले आरोपी ने एक वाट्सअप ग्रुप पर ताज लिटरेचर फेस्ट नाम से साहित्य उत्सव के आयोजन की पोस्ट डाली। कई लोग उनके पास फोन कर आयोजन में न
बुलाने की शिकायत करने लगे। उन्होंने अपनी संस्था के नाम से हो रहे आयोजन का विरोध किया। इसके बाद पवन आगरी फोन और संदेश के जरिए अभद्रता, गालीगलौज व धमकी देने लगे।
इंस्पेक्टर छत्ता बृजेश गौतम ने बताया कि शिकायत पर आपराधिक संचार और जानबूझकर अपमानित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में कवि पवन आगरी का कहना है कि उनकी संस्था है, जबकि मेरा एक कार्यक्रम है। मैंने विवाद से बचने के लिए आयोजन का नाम भी बदल दिया। मेरे ऊपर गलत आरोप लगाने पर मैंने कानूनी नोटिस दिया था।