योगी जी ने अच्छे-अच्छों की तबीयत ठीक कर दी’: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
लखनऊ। अटल स्वास्थ्य मेले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के आने के बाद अच्छे-अच्छों की तबीयत दुरुस्त हो गई है। वर्ष 2017 में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनी तो इंसेफेलाइटिस के खात्मे के लिए मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने युद्ध स्तर पर काम किया। इसकी मॉनीटरिंग खुद योगी कर रहे थे। आज इंसेफेलाइटिस के कारण पूर्वांचल समेत यूपी में मरने वाले बच्चों की संख्या न के बराबर हो गई है। रक्षामंत्री ने कहा कि जब मैं गोरखपुर में पढ़ता था, उस समय हॉस्पिटल के सामने से बच्चों के शव को ले जाते माता-पिता को देखा है। सीएम बनने के बाद मैंने भी इंसेफेलाइटिस से निजात के लिए लोगों से चर्चा की, लेकिन किसी के पास सटीक उपाय नहीं था। सीएम योगी ने गोरखपुर, यूपी व बिहार के इंसेफेलाइटिस से प्रभावित कई जनपदों को निजात दिलाने में कामयाबी हासिल की। इससे पहले कैंट के दिलकुशा लॉन में लगे अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। रक्षामंत्री ने डब्ल्यूएचओ की स्वास्थ्य परिकल्पना पर चर्चा की। कहा कि बदलती दुनिया के साथ खानपान रहन-सहन में बदलाव हो रहा है। अब सुबह से जगने की बजाय लोग सुबह तक जाग रहे हैं। पहले सुबह जलपान व दोपहर का भोजन अलग होता था, लेकिन अब ब्रेकफॉस्ट व लंच मिलकर ब्रंच हो गया। जैसे-जैसे समय व संस्कृति बदल रही है, वैसे-वैसे खानपान पर भी असर पड़ रहा है। यह बदलाव स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रहा है। बीमारियों को चुनौती के रूप में स्वीकार कर केंद्र व राज्य सरकारों ने प्रभावी कदम उठाए हैं। अन्य देश भी स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत के कार्यों की सराहना कर रहे हैं।