देश
गृहमंत्री के आधे-अधूरे बयान को पेश कर राजनीति कर रही है कांग्रेस और सपा: योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस और सपा पर हमलावर रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के आधे-अधूरे बयान को पेश कर राजनीति की जा रही है। कांग्रेस और सपा ने गफलत पैदा करने का प्रयास किया है। सपा सरकार के समय ‘सुपर सीएम’ रहे आजम खां का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बाबा साहेब पर क्या कहा था, यह किसी से छिपा नहीं है। मुख्यमंत्री मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।