आगरादेश

प्रशासनिक अधिकारियों ने किया नगर कीर्तन मार्ग का भ्रमण और दिया दिशा निर्देश, मौके पर किये गए चालान

आगरा। ए डी एम सिटी नगर अनूप कुमार ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम सुरेंद्र यादव के साथ सिक्ख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में निकाले जा रहे नगर कीर्तन की तेयारियो का जायजा लिया और साथ चल रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को 5 जनवरी को नगर कीर्तन से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है हर वर्ष श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर विशाल नगर कीर्तन गुरुद्वारा माई थान से शुरू होकर विभिन्न गुरूद्वारों पर पहुंचता है जो इस बार गुरुद्वारा बालूगंज पहुंच रहा है।
नगर कीर्तन गुरुद्वारा माईथान से प्रारंभ होकर घटिया,फुलट्टी, फुब्बारा, हींग की मंडी,मीरा हुसैनी,सदर भट्टी, कलेक्ट्री फ्लाई ओवर,स्टेट बैंक तिराहे से होकर,छीपीटोला,बेनी सिंह स्कूल तिराहा,बालूगंज चौराहा होते हुए एस एस पी निवास चौराहे के निकट स्थित गुरुद्वारा बालूगंज पहुँचेगा।
श्री गुरु सिंह सभा माई थान के प्रधान कंवल दीप सिंह,ज्ञानी कुलविंदर सिंह, चेयरमेन परमात्मा सिंह समन्वयक बंटी ग्रोवर,गुरुद्वारा बालूगंज के प्रधान इंदरजीत सिंह गुजराल ने दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को सबसे पहले गुरुद्वारा बालूगंज सामने की क्षतिग्रस्त सड़क को दिखाया जिस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने नई सड़क बनाने का आदेश दिया एवं सोडियम लाइट, फायर बिग्रेड की गाड़ी,उस चौराहे से बेनी सिंह चौराहे तक पेंच वर्क पर जोर दिया।बेनी सिंह चौराहे ,मीरा हुसैनी चौराहे एवं हींग की मंडी तिराहे पर चल शौचालय लगाने की मांग की। पूरे नगर कीर्तन मार्ग की सफाई व्यवस्था,पेंच वर्क पर जोर दिया।
फुब्बारा चौराहे से गुरुद्वारा माईथान तक विशेष कर गुप्ता जी नमकीन,फुलट्टी चौकी,गुरुद्वारा माईथान गली में लटकते हुए तारो को ऊंचा करने,माईथान गली में खरंजा,अनाधिकृत निर्माण,क्षतिग्रत सड़क बनाने एवं आवारा पशुओं को नगर कीर्तन वाले दिन पकड़वाने पर जोर दिया।पूरे नगर कीर्तन मार्ग में मैन हॉल के ढक्कन को भी चेक करने के लिए बल दिया।
कलेक्ट्री फ्लाई ओवर आगरा के व्यस्ततम मार्ग एम जी रोड का हिस्सा है जहा फ्लाई ओवर पर स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है उसे चालू करने को कहा। इस बार का नगर कीर्तन पूरे आगरा के लिए एक मिशाल बनेगा।पूरे मार्ग पर 50 से ऊपर स्वागत है सभी पर प्लास्टिक प्लेट,ग्लास या कोई ऐसी वस्तु इस्तेमाल नहीं की जाएगी जो रिसाइकल नहीं होती है।नगर निगम इसके माध्यम से आगरा के समस्त जनमानस को जागृत करने का प्रयास करेगा इसके लिए नगर निगम ने स्वच्छता सलाहकार सरदार बलजीत सिंह जी को सभी से व्यक्तिगत मिलने को कहा।
विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर कीर्तन वाले दिन ट्रैफिक डाइवर्जन होगा और नगर कीर्तन वाले दिन यानी कि 5 जनवरी को आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए सचल दस्ता आगे चलेगा। इस अवसर गुरुद्वारा माईथान गली में हो रहे निर्माण के कारण अवरुद्ध हो रही नली के वजह से उक्त मकान वाले का मौका पर ही चालान किया गया।
भ्रमण में उपरोक्त के अतिरिक्त नगर निगम से पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण , जेड एस ओ।शानदार सिंह, जे ई पवन ,मुकेश यादव एस एफ आई मुकेश यादव, जे ई विद्युत आफरीन, जे ई निर्माण अमित सुनार मौजूद थे। इस अवसर पर ए डी एम सिटी से नगर कीर्तन के समय बालूगंज,छीपीटोला, हींग की मंडी एवं घटिया स्थित मार्ग में पड़ने वाली शराब की दुकानों को नगर कीर्तन के समय बंद करने की मांग की।
सिक्ख समाज से उपरोक्त के अतिरिक्त पाली सेठी,राजेंद्र सिंह मिट्ठू,अमरजीत सेठी, प्रवीन अरोरा,हरमिंदर सिंह पाली, वीरे सिंह, रश पाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button