कोहरे में तेजी से बस दौड़ाई तो नपेंगे चालक/परिचालक
आगरा। कोहरे के सीजन में हाईवे अथवा एक्सप्रेस वे पर रोडवेज बस 80 की स्पीड से अधिक दौड़ाई तो चालक/परिचालक दोनों नपेंगे। यूपी रोडवेज ने आगरा सहित प्रदेशभर में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, एक्सप्रेस वे सहित सभी मार्गो पर दौड़ने वाली बसों की अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रतिघंटा निर्धारित कर दी है। बसों में लगे स्पीड गवर्नर की जांच में स्पीड अधिक पाए जाने पर चालक/परिचालक के खिलाफ रोडवेज प्रबंधन कड़ी कार्रवाई करेगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि हाईवे और एक्सप्रेस वे पर कोहरे के सीजन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए रोडवेज ने सुरक्षा प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों की अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रतिघंटा तय कर दी गई है। उन्होंने बताया कि रोडवेज बसों की गति 80 किमी से अधिक हुई तो बस के चालक और परिचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बीते 10 दिन से बस के डिपो पहुंचने पर तकनीकी टीम स्पीड गवर्नर की जांच कर रही है। जांच में बस के 80 किमी की गति से अधिक दौड़ाने का समय और कितने किमी निर्धारित गति से अधिक गति पर बस दौड़ाई गई, सबकुछ साफ हो जाएगा।