खंदौली में फाइनेंसकर्मी को लुटवाने की आरोपी महिला गिरफ्तार
आगरा। खंदौली क़स्बा के मलूपुर रोड पर 20 दिसंबर को फाइनेंसकर्मी जहांगीरपुर थाना कुम्हेर भरतपुर निवासी मोहन सिंह के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की थी। पुलिस ने फाइनेंसकर्मी को लुटवाने की आरोपी महिला को थाना खंदौली ने गिरफ्तार किया है। बाइक सवार बदमाशों ने 70 हजार रुपये लूटे थे। आपको बता दें 27 दिसंबर को पुलिस ने मुठभेड़ में सादाबाद के हाथरस निवासी दीपक, पुष्पेंद्र और संतोष को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खंदौली के मलूपुर में रहने वाली महिला साधना पत्नी कोमल सिंह का नाम सामने आया था। इसी महिला ने बदमाशों को फोन कर बुलाया था। पुलिस ने महिला से 20 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। महिला गांव में समूह चलाती है । फाइनेंसकर्मी मोहन सिंह सहित दो लोग उसके घर पर कलेक्शन करने आए थे। सूचना उसने बदमाश संतोष को दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद संतोष ने उसे इसके एवज में 20 हजार रुपये दिए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला संतोष को पहले से जानती थी। आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है।