जुआ खेलते तीन दर्जन जुआरियों को पकड़ा, 30 लाख रुपये, कार, बाइक, मोबाइल फोन बरामद
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस व एसओजी की टीम ने सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते तीन दर्जन जुआरियों को पकड़ा है। इनमें 15 आगरा के रहने वाले हैं। मौके से पुलिस ने 30 लाख रुपये, कार, बाइक, मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
थाना रामगढ़ पुलिस को क्षेत्र में जुआ के बारे में पता चला था। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, एसओजी प्रभारी दीपक तिवारी व सर्विलांस प्रभारी अमित तोमर ने टीमों के साथ अब्बास नगर स्थित शहजाद के घर पर दबिश दी। घेराबंदी कर 35 जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस ने जुए की फड़ से 29,909,50 रुपये बरामद किए। वहां से 34 मोबाइल फोन, 8 दुपहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन भी मिला। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना रामगढ पर जुआरियों के खिलाफ धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी रवि शंकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए जुआरियों में 15 आगरा के रहने वाले हैं। इनमें प्रदीप निवासी हीरालाल की बगीची, टीटू निवासी एत्मादपुर, रनवीर निवासी सिकंदरा, गौरव निवासी गढ़ी जगन्नाथ, एत्मादपुर, अनीस निवासी सीता नगर, हरीशंकर निवासी नगला टीन ताजगंज, बॉबी निवासी नाई की सराय टेढ़ी बगिया, ओमप्रकाश निवासी सतौली एत्मादपुर, रामू तोमर निवासी हनुमान नगर एत्माद्दौला, भीमसेन निवासी बुढ़ाना ताजगंज, आकाश निवासी नगला रामबल एत्माद्दौला, सौरभ निवासी अयोध्या कुंज शाहगंज, धर्मेंद्र निवासी बोदला, लोकेंद्र सिंह निवासी शाखीपुरम व मनीष कुमार निवासी पुरानी मंडी ताजगंज शामिल हैं।