आगरा
बिजलीघर से हटाए अतिक्रमण, हजारों रुपये जुर्माना वसूला
![](https://echolinenews.com/wp-content/uploads/2025/01/1738159761-e1738215504131.webp)
आगरा। नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुधवार को अभियान चलाकर शहर के अलग अलग स्थानों से अतिक्रमण हटवाकर हजारों रुपये जुर्माना वसूल किया। बिजलीघर चौराहे पर दुकानदारों ने हंगामा भी किया। टीम के साथ पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहा। नगर निगम की ओर से हाल ही में बिजलीघर के आसपास से अतिक्रमण हटाये जाने के लिए मुनादी कराई गयी थी। इसके बावजूद दुकानदारों ने सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटाये। बुधवार को कार्रवाई करने के लिए प्रवर्तन दल की टीम जेडएसओ आशुतोष के नेतृत्व में बिजलीघर चौराहे पर पहुंची और क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया। प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने पर मोहन पेठा स्टोर पर दस हजार जुर्मान लगाया।