देश
बसंत पूजन समारोह
लखनऊ। एपी सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज में वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती को नमन कर सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर वसंत पंचमी का पर्व मनाया। इसी बीच राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री माता सरस्वती पूजा समारोह में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि माता सरस्वती को ज्ञान, बुद्धि, और विवेक की देवी माना जाता है। इस दिन लोग पीले वस्त्र पहनते हैं, सरस्वती वंदना करते हैं और अपने जीवन में ज्ञान की ज्योति जलाने का प्रण लेते हैं।