आगरा
खंदौली में 400 छात्र-छात्राओं ने ली कैंसर जागरूकता की शपथ
आगरा। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पुष्पा सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में पी. एस. अकैडमी सेमरा में कैंसर जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के संस्थापक श्री विलोच सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 40 छात्र-छात्राओं ने एक साथ कैंसर जागरूकता की शपथ ली। और संकल्प लिया कि वे समाज में इस गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। आयोजन का उद्देश्य न केवल कैंसर से बचाव और उसके प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी देना था बल्कि युवाओं को इस विषय पर जागरूक करना भी था ताकि वे अपने परिवार और समाज में इसका संदेश फैला सके। इस अवसर पर सर्व श्री भरत चौहान, मनोज चौहान, डॉक्टर लोकेश सिंह, डॉक्टर सुनील जैन प्रधानाचार्य श्री कोमल सिंह, अभय जैन, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।