आगरा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के प्रसव केंद्र में गाने पर लगाए ठुमके
आगरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के प्रसव केंद्र में एक युवती का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। यह युवती किसी स्वास्थ्य कर्मचारी की परिजन बतायी जा रही है। बुधवार दोपहर को सोशल मीडिया पर फतेहाबाद सीएचसी से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसमें एक स्वास्थ्य कर्मचारी की बेटी प्रसव केंद्र के अंदर फिल्मी गीतों पर डांस कर रही है। यह वीडियो कई दिन पुराना बताया जा रहा है और कई दिन से वायरल भी हो रहा है। हालांकि इंडिया समाचार 24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद डॉ प्रमोद कुशवाहा ने संबंधित कर्मचारी की ड्यूटी प्रसव केंद्र से हटा दी गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।