आगरा
पुलिस के संरक्षण में रामबाग पुल के नीचे ऑटो चालकों की मनमानी

आगरा। ट्रैफिक पुलिस के संरक्षण में ऑटो चालक कर रहे मनमानी ट्रैफिक पुलिस को जाता है हर महीने पैसा आटो चालकों से एंट्री के नाम पर ट्रैफिक पुलिस लेती है महीने दारी आटो चालक होली के त्योहार पर रामबाग पुल के नीचे ट्रैफिक पुलिस की गई तैनात ऑटो चालकों से हो रही है एंट्री ठेका के नाम पर ठेकेदार के गार्ज वसूल रहे अवैध रकम₹10 की रसीद पर ₹100 वसूली किसी को नहीं दी जाती रसीद
अवैध वसूली को लेकर पहले भी पुलिस ने दर्ज किए हैं मुकदमे
यात्री प्रतीक्षालय के सामने लगा दिए ऑटो प्रति महीने ₹1000 एंट्री के नाम पर ट्रैफिक पुलिस वसूलती हैं वसूली
चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही एवं होमगार्ड नहीं लगाते सिर पर टोपी
बिना नंबर और खटारा गाड़ी चल रही चौराहे पर