आगरा

खबर का असर: पुलिस चौकी के सामने से हटाई गयीं खड़ी गाड़ियां, ट्रैफिक पुलिस की प्राइवेट गाड़ियों से होता था जाम, ऑटो लगे सड़क किनारे

आगरा। थाना एत्माद्दौला के रामबाग चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी के सामने रोड पर ही पुलिस की गाड़ियां खड़ी होती थी निकलने के लिए रास्ता नहीं रहता था रोड जाम हो जाता था ट्रैफिक पुलिस के सिपाही एवं टीएसआई,टीआई अपनी गाड़ियां लाकर पुलिस चौकी के सामने खड़ी कर देते थे गाड़ी के अंदर टोपी रख देते थे जिससे कोई गाड़ी को हटाने की कोशिश ना करे थोड़ा रास्ता बचता उससे आम आदमी की गाड़ियां निकलती बड़े-बड़े वाहन उसी रास्ते से निकलते और जाम हो जाता लेकिन मंगलवार को भारत TV की टीम के द्वारा चौराहे पर खड़ी गाड़ियां की खबर चलाई गई थी उसके बाद खबर का असर हुआ और गाड़ियों को हटाया गया बुधवार को भी देखा गया कि
चौकी के सामने गाड़ियां खड़ी नहीं थी

लेकिन चौराहे पर बने यात्री का प्रतीक्षालय पर टेंपो वालों का कब्जा है

प्रतीक्षालय के सामने टेंपो खड़े कर देते हैं यहां यात्री बैठने की सुविधा होती है वहां टेंपो खड़े होते हैं इस तरफ ट्रैफिक पुलिस या इलाका पुलिस का कोई ध्यान नहीं जाता क्योंकि ट्रैफिक पुलिस को टेंपो वालों से महीनेदारी मिलती है

₹1000 प्रति महीने के हिसाब से ट्रैफिक पुलिस को एंट्री जाती है उसके बाद ठेकेदार को प्रतिदिन अलग से रुपया जाता है₹10 या ₹50 की रसीद ठेका की लगती है लेकिन ठेकेदार के गुरगे ₹100 से लेकर ₹500 तक वसूलते हैं जब तक इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी टेंपो चालकों की मनमानी इसी तरह चलती रहेगी इन टेंपो चालकों के कारण चौराहे पर जाम लगा रहता है।

बिना परमिट की चल रही गाड़ी
चौराहे से उन गाड़ियों को हटाया नहीं जाता जो खटारा हो चुकी हैं खटारा गाड़ी चौराहे से सवारियां ले जाती हैं उनका पंजीकृत भी समाप्त हो चुका है कोई दुर्घटना होती है तो उनका पता नहीं चलता क्योंकि उनके पास कोई गाड़ी पर नंबर नहीं है ना कोई कागजात है केवल ठेकेदार के इसारे पर सब काम चलता है पुलिस को एंट्री के नाम पर पैसा महीनेदारी पहुंचा दो बिना नंबर की गाड़ी भी चौराहे फर्राटा भारती दिखाई देगी

ट्रैफिक पुलिस पकड़ती है बाहर की गाड़ियां
ट्रैफिक पुलिस चौराहा पर तैनात है बाहर से आने वाली गाड़ियों पर उनकी निगाह गिद्द जैसी बनी रहती है दिल्ली हरियाणा पंजाब राजस्थान मध्य प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों की गाड़ियां दिखाई देती हैं उनको रोक लिया जाता है और वसूली अभियान चलता है सभी चौराहों पर यही हाल है लेकिन चौराहे से सवारियां लेकर जा रही खतरा गाड़ियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती क्योंकि उनसे महीनेदारी मिल रही है इसलिए उन पर कार्रवाई नहीं होगी।

खबर के बाद सड़क किनारे लगे ऑटो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button