आगरा
खंदौली में चीर हरण पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डीजे बंद कराने पर घटना को दिया था अंजाम

आगरा थाना खंदौली क्षेत्र की नाई की सराय में 14 मार्च को डीजे की तेज आवाज से परेशान होकर महिला के द्वारा कम आवाज करने की बात कही और कहा गया कि भैंस से दूध निकालना है आवाज बंद कर दो इसी बात से नाराज होकर महिला को जमकर पीटा गया कपड़े फाड़ दिए गए मामला फिर भी शांत नहीं हुआ 15 मार्च को फिर से दबंगों ने मिलकर महिला का चीर हरण कर दिया आसपास के लोगों ने उसे बचाया सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया उदल सिंह पुत्र समर सिंह रूबी पत्नी उदल सिंह अभिषेक पुत्र उदल सिंह कुंदन पुत्र उदल सिंह निवासीगढ़ नाई की सराय