बेटी की होनी थी शादी, सास का आया दामाद पर दिल, हुई फरार

अलीगढ़ में एक महिला ने मां-बेटी के रिश्तों को ही कलंकित कर दिया है, वो भी ऐसे समय पर जब खुद की बेटी के हाथ पीले होने वाले हो लेकिन शादी से महज 7 दिन पहले उसकी माँ खुद के दामाद के साथ फरार हो गई. इस कृत्य के बाद बेटी ने अपनी मां को सौतन बताया है. इसके साथ ही महिला के इस कृत्य ने पूरे समाज के साथ अपनी ही बेटी के रिश्तों में जहर घोलते हुए समाज के सामने शर्मिंदा कर दिया. जिस मां ने हाथ पकड़कर चलना सिखाया अब उस मां के खिलाफ ही वो बेटी पुलिस से कार्रवाई की मांग करती नजर आ रही है.
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना मडराक क्ष्रेत्र के एक गांव का है, जहां 7 दिन बाद (16 अप्रैल) गांव में एक युवती की बारात अलीगढ़ के ही थाना दादों क्षेत्र से आने वाली थी. गांव में हर कोई शादी का इंतजार कर रहा था. पूरे गांव में जश्न की तैयारी चल रही थी. घर में रखे 3 लाख रुपये व 5 लाख के जेवरात लेकर एक मां ने अपनी बेटी की मांग में भरने वाले सिंदूर को ही लगने नहीं दिया. लेकिन उससे पहले अपनी बेटी के अरमानों पर पानी फेरने के बाद एक मां अपनी बेटी की ही सौतन बन गई अपने ही दामाद को दिल देने वाली सास अब उड़न छू हो गई.
नाक के नीचे चल रहा था रोमांस
बताया जा रहा है कि महिला ने खुद अपनी बेटी की शादी तय की थी. इसके बाद होने वाला दामाद घर आने लगा था. सबको लगता था कि दामाद और सास शादी की तैयारियां कर रहे हैं लेकिन यहां तो दूसरा ही खेल चल रहा था. दामाद ने कुछ दिन पहले अपनी सास को एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था. सभी इसे नॉर्मल समझ रहे थे लेकिन यहां तो दूसरा ही खेल चल रहा था. किसी को पता ही नहीं चला कि सबकी नाक के नीचे सास और दामाद का अफेयर चल रहा है.
नकदी सहित जेवरात लेकर हुई फरार
पीड़िता ने बताया कि महज 1 महीने पहले ही उसके होने वाले पति ने एक मोबाइल भेजा था लेकिन उसकी मां उसके होने वाले पति से खूब बात किया करती थी. रात तक बातें चला करती थी. सोशल मीडिया पर रील बनाने के बाद पीड़िता का होने वाला पति उसे वायरल करता था. परिवार में कोई कुछ समझ पाता उससे पहले होने वाला पति उसकी मां को लेकर उड़न छू हो गया. इसके साथ ही उसकी मां ने 8 लाख के लगभग जेवरात और नकद पैसे लेकर फरार हो गई. पूरे मामले पर थाना मडराक के इंचार्ज अरविंद कुमार ने बताया कि एक मामला गुमशुदी का उनके पास आया था, उनके द्वारा महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है. जांच पड़ताल के बाद आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.