
क़रीब 27 वर्ष पहले की घटना है कश्मीर में कारगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठ ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था। हालांकि भारतीय सेना ने पड़ोसी मुल्क की इस नापाक हरकत का करारा जवाब दिया था। कारगिल की जंग में भारतीय सेना के प्रमुख वेद प्रकाश मलिक और तत्कालीन वायुसेना चीफ अनिल यशवंत टिपनिस के बेहतरीन तालमेल और उनके रणनीतिक फैसले से भारतीय जवानों ने ऐसा पलटवार किया था कि पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया था।