दूध पीने से माँ-बेटे अस्पताल में भर्ती
हाथरस। राजकुमारी ने दूध पीने के लिए गर्म करके रसोई में रखा था। थोड़ी देर बाद मां राजकुमारी व बेटा दानवीर ने दूध को पी लिया था। कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों देखा तो दूध में छिपकली पड़ी थी। मां ने दूध गर्म कर रख दिया। मां-बेटा ने उस दूध को पी लिया, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में जब परिवार वालों ने देखा तो दूध के अंदर छिपकली पड़ी हुई थी। दूध में छिपकली कब और कैसे पहुंची परिवार वालों को इसकी जानकारी नहीं है्। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदपा क्षेत्र के गांव नगला बांस में बीती रात छिपकली गिरे दूध का सेवन करने से मां-बेटे की हालत बिगड़ गई। रात करीब 11 बजे राजकुमारी (47) ने दूध पीने के लिए गर्म करके रसोई में रखा था। थोड़ी देर बाद मां राजकुमारी व बेटा दानवीर ने दूध को पी लिया था। कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों देखा तो दूध में छिपकली पड़ी थी। दोनों को तत्काल उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल लाया गया।