देश
भारत विकास परिषद हाथरस शाखा ने मनाया मजदूर दिवस, किया सम्मान

हाथरस। 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद हाथरस शाखा हाथरस द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्यरत श्रमिकों, रिक्शा और टिर्री चालकों, विभिन्न प्रकार के खोमचों वाले, श्रमिक वर्ग का माल्यार्पण कर, पटका पहनाकर और शर्वत पिलाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष जय शर्मा ,सचिव तरूण शर्मा ,कोषाध्यक्ष रिचा खंडेलवाल, संयोजिका महिला सहभागिता ज्योति सिंह, संयोजिका संस्कार संगीता वार्ष्णेय, डॉ बीपी सिंह, आरसी नरूला, ऋषि कुमार वार्ष्णेय, तरुण अग्रवाल, प्रवीण खंडेलवाल, गोपाल कृष्ण शर्मा, नवीन शर्मा दीपक भारद्वाज, आशीष रस्तोगी, अमित कुशवाहा, जिया रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।