आगरादेश

आप्टा ने बाईस शिक्षकों को शिक्षक रत्न से किया सम्मानित

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन (आप्टा) की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को शिक्षक रत्न-2024 सम्मान से दयालबाग स्थित जतिन रेसॉर्ट में आयोजित समारोह में सम्मनित किया गया। शुभारम्भ अपर आयुक्त पुलिस केशव चौधरी, शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप और अधीनस्य सेवा चयन आयोग के सदस्य प्रो. अखण्ड प्रताप सिंह ने दीप प्रवज्जलित कर की।
मुख्य अतिथि केशव कुमार चौधरी ने कहा कि आदर्श विद्यालय की कल्पना आदर्श शिक्षक के बिना नहीं हो सकती है, क्योंकि विद्यालय की गतिशीलता और सार्थकता आदर्श शिक्षक की कार्यप्रणाली तथा व्यवहार पर ही निर्भर करती है। ऐसे लोगों का निर्माण करने का दायित्व आप सभी शिक्षकों पर है। हम अपने कार्य का आकलन करें, क्योंकि आपका काम साधारण नहीं असाधारण है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के द्वारा भारत को विश्वगुरु बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर होगी। शिक्षकों की जिम्मेदारी अहम है। उन पर भविष्य निर्माण करने की अहम भूमिका है।
संयोजक व संस्थापक डॉ. सुनील उपाध्याय ने बताया कि आप्टा ने शिक्षक रत्न 2024 सम्मान से 22 शिक्षकों को सम्मानित किया है जो कि हमारी दस सदस्यीय टीम द्वारा उनके पिछले परिश्रम और बच्चो के प्रति व्यवहार को प्राथमिकता देते हुए चयन किया। पिछले 13 वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रहे शिक्षकों को शिक्षक रत्न से सम्मानित किया जाता है। शिक्षकों ने मंच से लोगो के बीच अपने अनुभव भी साझा किये। धन्यबाद अध्यक्ष डॉ. मोहित दीक्षित ने दिया। इस अवसर महासचिव मुकेश मीरचंदानी, पवन धर्मानी, दीपक धनकानीं, संतोष शर्मा, रितु शर्मा, चंचल शर्मा, मिताली टिन्ना अदि मौजूद रहे।
इन्हे किया सम्मानित
डॉ. रोहित दीक्षित, अश्वनी कुमार, राजकुमार गुप्ता, शैलेन्द्र शर्मा, उमेश टिन्ना, सत्यवीर सिसोदिया, नितिन शर्मा ,राहुल अग्रवाल, वैभव बंसल, पूनम मीरचंदानी, अनिल राजवानी, अंकुर जैन, नितिन मित्तल, मनोज बघेल, रवि गुप्ता, जितेंद्र सक्सेना, नीरज, अनीता, प्रियंका, अनुष्का, विकास, समीर पुनीत।…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button