आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के गाँव मलूपुर में जुआरिओं को जुआ खेलने से मना करना एक युवक को भारी पड गया। नीरज पुत्र बंगाली ने बताया की जुआरी उनके खेत पर आये दिन जुए का फड् लगाते है जब नीरज ने इसका विरोध किया तो बबलू, नेहना, काली ने नीरज के साथ मारपीट कर दी जुआरी लाठी डंडे लेकर आ गए और मारपीट सुरु कर दी नीरज के आँख में चोट आयी है परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां सिर में चोट के साथ कंधे पर फ़्रैक्चर आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत 1076 पर की है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का उसे भरोसा दिया
Related Articles
Check Also
Close
-
प्रिंटिंग प्रेस पर ED का छापा1 week ago