आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव लड़ऊआपुरा में ट्रैक्टर ने युवा किसान की जान ले ली। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना शनिवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि युवक मनीष ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। तभी पैर फिसलने से वो ट्रैक्टर से गिर गया। रोटावेटर की चपेट में आ गया। हादसे में मनीष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। मनीश की लाश देखते ही परिवार की महिलाएं गश खाकर गिर पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हादसे के बाद हर शख्स की आंख नम नजर आई।
Related Articles
Check Also
Close
-
प्रिंटिंग प्रेस पर ED का छापा1 week ago