आगरा। शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। हर दिन ही घरों, मैरिज होमों में शादी की शहनाई बज रही है। इसके साथ ही शातिर भी शादी में वारदात को अंजाम देने के लिए सजधज कर तैयार हैं, लेकिन इस बार शातिरों के लिए शादी में चोरी करना आसान नहीं होगा। वजह ये है कि इस बार हर एक शादी में पुलिस की टीम बाराती बनकर समारोह में शामिल रहेगी। हर टीम की नजर दूल्हा दुल्हन के माता-पिता के पास आने वाले संदिग्ध पर रहेगी। शादी में जो भी संदिग्ध पुलिस को नजर आएगा। उसे तत्काल पकड़ा जाएगा। पूछताछ की जाएगी। शक सही मिला तो शातिर के खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी सिटी सूरज रॉय ने बताया शादी के सीजन में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए यह प्लान तैयार किया है। 18 क्लस्टर बनाए गए हैं। हर क्लस्टर में तीन पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ये टीम शादी समारोह में मौजूद रहकर संदिग्धों पर नजर रखेगी। शातिरों की धर पकड़ करेगी। शादी के सीजन में काफी लोग घर पर ताला लगाकर दावत खाने जाते हैं। चोर इसका फायदा उठाते हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर वो शादी में जा रहे हैं तो इसकी जानकारी पुलिस को देकर जाएं। जानकारी होने पर पुलिस टीम घर के बाहर गश्त करेगी। आपके मकान की पूरी निगरानी करेगी। पुलिस की पूरी कोशिश यही है कि किसी भी तरह चोरी की वारदातों पर अंकुश लग जाए। लोग निश्चिंत होकर शादी समारोह और दावत का लुत्फ उठाएं।
Related Articles
Check Also
Close