आगरा। पीआरवी के कामो को इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। लोग पीआरपी की सुपर फास्ट कार्रवाई से खुश होकर तारीफ भी कर रहे हैं। बीते कुछ दिन में ऐसी कई पटनाएं हुई जिनमे पीआरवी ने समय से मौके पर पहुंचकर घायलों की जान चचाई है। ऐसा ही एक मामला थाना फतेहपुर सीकरी का सामने आया है। जिसमे बंद कमरे में बेहोश पड़ी महिला को पीआरवी ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला जिससे महिला की जान बच सकी। दरअसल रविवार को यूपी 112 को सूचना प्राप्त हुई कि, थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में एक महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रही है। इस मामले की सूचना पर पीआरवी 4969 के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो महिला कमरे में बंद पाई गई। पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर शिकायतकर्ता की पत्नी को बेहोशी की हालत में पाया। परिजन एवं पड़ोस की महिलाओं की मदद से महिला को पानी पिलाया गया, एवं उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से महिला की जान बची एवं परिजनो व आस पास के लोगो द्वारा पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई। लोगों का कहना है कि अगर पीआरवी जल्दी ही मौके पर नहीं पहुंचती तो महिला की जान भी जा सकती थी।
Related Articles
Check Also
Close
-
मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार3 days ago