आगरादेश

छाँव फाउंडेशन द्वारा दूसरा शीरोज़ फ़ेयर आयोजित

आगरा। छाँव फाउंडेशन की प्रेरणादायक पहल शीरोज़ हैंगआउट कैफ़े, जिसने एसिड अटैक सर्वाइवर्स को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है, अपनी स्थापना के 10 गौरवशाली वर्षों का जश्न मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर फाउंडेशन ने दूसरे शीरोज़ फ़ेयर का आयोजन किया है।

यह आयोजन 8 दिसंबर 2024, रविवार को ‘आई लव आगरा’ सेल्फ़ी पॉइंट, फतेहाबाद रोड पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाएगा। इस फ़ेयर में कला, शिल्प, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लाइव प्रदर्शन, और जागरूकता संवाद जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां:

1. कला और शिल्प:

स्पेन की संस्था बेकोज़ बेको के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। मेले में इन महिलाओं द्वारा तैयार हस्तशिल्प और घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

2. सांस्कृतिक प्रस्तुतियां:

जीवन में सकारात्मकता और प्रेरणा लाने के लिए निम्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे:

हर्मनी म्यूज़िक – सुधीर नारायण और ग्रुप
कथक ग्रुप डांस – प्राच्य संगीत कला मंदिर (निर्देशक: राशी जौहरी)
ओडिसी नृत्य – सुभाषिष आचार्य
संगीत आंगन ग्रुप डांस (निर्देशक: शैले सारस्वत)
3. लाइव कार्यक्रम:

मेले में लाइव कढ़ाई, बुनाई, मेंहदी, और चित्रकला प्रदर्शन होंगे, जहां कलाकार अपने अनुभव और कहानियां साझा करेंगे।

4. जागरूकता संवाद:

घरेलू हिंसा, लैंगिक समानता और अशिक्षा

जैसे मुद्दों पर विशेषज्ञों द्वारा जागरूकता संवाद प्रस्तुत किए जाएंगे।
मुख्य परिचर्चा विषय:

आधुनिक भारत में महिलाओं की हिस्सेदारी
लेट्स टॉक अबाउट मेन

विशेष आकर्षण:

सुबह 11 बजे उद्घाटन: ADA उपाध्यक्ष द्वारा।
दोपहर 3 बजे: ACP सुकन्या शर्मा का कानूनी जागरूकता वक्तव्य।
शाम 6 बजे: केक सेरेमनी और सुधीर नारायण की गीत संध्या।
मुख्य अतिथि: राज्य महिला की अध्यक्ष बबीता चौहान।

स्थान और समय:

स्थान: ‘आई लव आगरा’ सेल्फ़ी पॉइंट, फतेहाबाद रोड, आगरा।
समय: सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक।

आयोजन का उद्देश्य:

छाँव फाउंडेशन का यह प्रयास एसिड अटैक सर्वाइवर्स के सशक्तिकरण और ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शीरोज फेयर में रचनात्मकता, सशक्तिकरण, और सामाजिक जागरूकता का खूबसूरत संगम प्रस्तुत किया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल शर्मा सदस्य एडवाइजरी बोर्ड छाँव फाउंडेशन , डॉली शीरोज हैंगआउट सदस्य, रूमी चौहान सपोर्ट सिस्टम फॉर वीमेन, मालती महिला समूह मेवली खुर्द और आशीष शुक्ल छाँव फ़ाउंडेशन ने प्रेस वार्ता की।

अनिल शर्मा छाँव फाउंडेशन सदस्य एडवाइजरी बोर्ड – शीरोज हैंगआउट एसिड अटैक सर्वाइवर को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने के लिए दस साल से कार्य कर रहा है, शहर के नागरिकों जागरूक करने के लिए लगातार इस तरह के आयोजन ज़रूरी हैं जिसमें कई सारी कम्युनिटी को जोड़ कर एक प्लेटफार्म पर लाया जा सके , शीरोज़ फ़ेयर उनमें से सार्थक प्रयास है।

आशीष शुक्ला छाँव फाउंडेशन – दस साल यात्रा के क्रम में यह दूसरा शीरोज़ फ़ेयर है जो आगरा में पहली बार लग रहा है । छाँव फाउंडेशन एसिड अटैक सर्वाइवर के लिए तमाम प्रयास कर रहा जिससे समाज में व्याप्त हीन भावना खत्म हो सके है।शीरोज़ फ़ेयर पब्लिक इवेंट हैं आप सभी शामिल हों ।

“अधिकतर महिला स्वयं सहायता समूह में हाशिये की महिलाएं जुड़ी हैं जिनमें तमाम प्रतिभा होते हुए भी चाहर दीवारी के अंदर दब के रह जाती हैं । छाँव फाउंडेशन व बेकोज बेको के सयुंक्त प्रयास से शीरोज फेयर में ऐसी ग्रामीण महिलाओं की प्रतिभा को मंच मिला है। इस फेयर में लोगों की उपस्थिति हमारा मनोबल बढ़ाएगी।” मालती कुशवाहा मेवली खुर्द स्वयं सहायता समूह

“आज भी समाज में महिलाओं काम करने के समुचित अवसर व माहौल नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एस एस डब्ल्यू महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने का काम कर रहा है। छाँव फाउंडेशन व बेकोज बेको के तत्वावधान में हमें शीरोज फेयर में अपने समूह की महिलाओं के काम का प्रदर्शन करने के लिए मंच मिला है। सभी से आग्रह है कि शीरोज फेयर में आकर हमारा हौसला बढ़ाएं।” रोमी चौहान( एस एस डब्ल्यू फाउंडेशन)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button