अपराधआगरादेश

फिर से हुआ सेमरा जैसा हादशा, लोडिंग वाहन में 14 लोग थे सवार 2 की मौत, पुलिस नहीं ले रही सबक

आगरा। थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र स्तिथ गल्ला मंडी के सामने सोमवार दोपहर लगभग 1:30 बजे करीब आगरा-फ़िरोज़ाबाद नेशनल हाईवे पर लोगो से भरा एक लोडिंग टैम्पो पलट गया। टैम्पो में तकरीबन 14 लोग सवार थे। सभी लोग बमरौली कटारा के गाँव सबरतपुर निवासी बताए जा रहे हैं। जो कि मुरनैडा गाँव मे गमी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हाईवे पर गलत साइड पर सामने से आ रहे अन्य वाहनो को बचाने के चक्कर में लोडर टैम्पो पलट गया। हादसे बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में गाँव सबरतपुर निवासी 41 वर्षीय शंकर पुत्र रामकिशन और 70 वर्षीय ओमवती पत्नी पीतम सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही अन्य घायलों में सोमवती पत्नी कलुआ, सुनीता पत्नी मंगल, नीरू पत्नी अवधेश, फूलवती पत्नी चोखेलाल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों के शवोबक पंचनामा कर मोर्चरी भिजवाया गया है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

आपको बता दें 7 सितम्बर को हाथरस जिले में भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें चार बच्चे भी शामिल थे। आगरा- हाथरस मार्ग पर रोडवेज बस और सवारियों से भरे छोटे मालवाहक वाहन के बीच आमने- सामने की हुई टक्कर में सात बच्चों समेत 18 लोग घायल भी हुए थे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया था, जहां डॉक्टरों ने 17 को मृत घोषित कर दिया था। मरने वालों में 16 आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सेमरा के रहने वाले थे, जबकि एक फिरोजाबाद जनपद का निवासी था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button