आगरा

भक्ति एवं आस्था का उमड़ा सैलाव

डीके श्रीवास्तव

आगरा। सरबस दानी श्री गुरु गोविंद साहिब जी के प्रकाश पूरब पर निकाले जा रहे नगर कीर्तन पर सुलह कुल की नगरी का छाप दिखी हर समाज ने बढ़ चढ़ कर नगर कीर्तन में भागीदारी की। मुस्लिम समाज द्वारा भारतीय मुस्लिम परिषद,उत्तर प्रदेश सर्व दलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी,खिदमत उल अवाम वेलफेयर सोसायटी, अमन कमेटी तकिया वजीर खान एवं आल इंडिया मुस्लिम इतिहाद कमेटी के इरफान सलीम,समी अघाई,नासिर अली,जीशान शमशी ने सुलह कुल कि नगरी की छाप प्रस्तुत की।
नगर कीर्तन केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माई थान के तत्वाधान में

गुरुद्वारा माई थान से शुरू होकर संत बाबा केहर सिंह बालूगंज पहुंचा जहा प्रधान इंदर जीत सिंह गुजराल,राजिंदर सिंह मिट्ठू,अमरजीत सिंह सेठी एवं मनमोहन सिंह ने सहयोगियों का भव्य स्वागत किया।
नगर कीर्तन की आरम्भ अजायब सिंह टीटू ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे आरंभता की अरदास करके की।

उसके पश्चात मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के पुत्र आलोकिक उपाध्याय एवं उनकी पत्नी प्रीति उपाध्याय ने
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को भव्य सजी हुई पालकी में पहुंचाया।

नगर कीर्तन में सबके आगे कमांडर की जीप हरमिंदर सिंह पाली,रविंदर सिंह ओबरॉय एवं पाली सेठी ने गुरुद्वारा माई थान एवं सिक्ख इतिहास की जानकारी एवं पुस्तक शहर वासियों को देते हुए चल रहे थे ।
उसके पश्चात 21 घोड़ों पर नौजवान चल रहे रहे।
उसके पश्चात सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहनों पर नौजवान जय जय कारे लगाते हुए चल रहे थे ।
उसके पश्चात विभिन्न गुरुद्वारा काछी पूरा का शब्दी जत्था ,गुरुद्वारा मिट्ठा

खूं का भाई हरजोत सिंह की अगुवाई में सुखमनी सेवा का गुरमीत सेठी,संजय जाटाना
शनटी आनद की अगुवाई कीर्तन जत्था चल रहा जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष,महिलाएं एवं बच्चे भी थे।
गुरुद्वारा गुरु का ताल का सबसे विशाल जत्था मौजूदा मुखी जत्थेदार राजेंद्र सिंह की अगुवाई में सेवक जत्था गुरु का ताल पुरातन युद्ध कला शस्त्र विधा का संत सिपाही रंजीत अखाड़ा के नौजवान प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे।जिसमें विशेष आकर्षण अग्नि चक्र के अलावा कटार,तीर कमान, चक्कर,जंग सफा, जगदाड, ते, भाला, गुर्ज़,निशाने बाजी,तलवार का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे।

गुरुद्वारा नानक पड़ा एवं डी वी संतोख सिंह स्कूल के बच्चे एवं बच्ची नगर कीर्तन की शोभा और बडा रहे थे।
नगर निगम आगरा के नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल जी के सहयोग से सिंगल यूस प्लास्टिक मुक्त जीरो वेस्ट नगर कीर्तन रहा एवं स्वच्छता का संदेश देती हुई स्वच्छता रथ द्वारा नगर वासियों की पॉलिथीन मुक्त एवं कूड़े को डिब्बे में फेकने का संदेश दे रही थी।जिसकी अगवाई स्वच्छता सलाहकार सरदार बलजीत सिंह अपनी टीम सहित पूरे मार्ग में स्वच्छता का संदेश देते रहे।
स्त्री सिंह सभा का जत्था रानी सिंह की अगुवाई में चल रहा था।
गुरुद्वारा धनोली का जत्था लक्ष्मण सिंह,गुरुद्वारा नया बांस लोहा मंडी का जसबीर सिंह अरोरा,गुरुद्वारा शाहगंज बॉबी आनंद,गुरुद्वारा अजीत नगर,गुरुद्वारा बल्केश्वर ,गुरुद्वारा शहीद नगर ,गुरुद्वारा नानक दरबार शास्त्री पुरम,गुरुद्वारा दहतोरा,गुरुद्वारा नौबस्ता की संगत भगवान सिंह खालसा के नेतृत्व में चल रही थी। गुरुद्वारा सदर बाजार का जत्था बंटी ओबरॉय,बबलू अर्शी के नेतृत्व में ,
गुरुद्वारा मधुनगर का विशाल जत्था नरेंद्र सिंह लालिया एवं अर्जिंदर सिंह की अगुवाई में पालकी के आगे चल रहा था।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी गुरुद्वारा नानक पड़ा एवं पंच प्यारे आए थे। पंजाबी विरासत का प्रचार रथ पूरे मार्ग में संकल्पों की जानकारी देते हुए चल रहे थे।
पालकी में ज्ञानी कुलविंदर सिंह,रघुवीर सिंह एवं जीतू बागड़ी थे।
नगर कीर्तन में गुरुद्वारा माई थान के प्रधान कंवल दीप सिंह,समन्वयक बंटी ग्रोवर,वीरेंद्र सिंह,परमात्मा सिंह व्यवस्था प्रमुख,राजदीप सिंह,हरपाल सिंह,मन्नू महाजन,परमजीत सिंह मक्कड़,बंटी चावला,श्याम भोजवानी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
राणा रंजीत सिंह एवं प्रवीन अरोरा नगर कीर्तन को व्यवस्थित कर रहे थे।
गुरुद्वारा माई थान से सिटी मजिस्ट्रेट, ए सी एम् 2 एवं ए सी एम् 4 को सरोपा देकर सम्मानित किया।
स्वागत विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल द्वारा घटियां, सदर भट्टी,बालूगंज पर विभाग प्रचारक आनंद जी,सुनील दीक्षित, दिग्विजय नाथ तिवारी,राजेश कुमार,मिक्की ओवरॉय ,अनूप वर्मा एवं मुकुल गुलजार द्वारा स्वागत किया गया।
देवेन्द्र सिंह जोड़ा,सेव का बाजार राज कुमार,तलवार,दवाई विक्रेता से पुनीत कालरा एवं हरविंदर सिंह,गुरु अर्जुन देव सेवा दल भगवान दास,हरविंदर सिंह नागपाल,दलजीत सिंह,पंजाबी हेल्प लाइन गुरमीत सिंह उप्पल,पंजाबी गली एवं पंजाबी फाटक एवं पंजाबी गली,सिक्ख यूथ वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button