देश

मासिक गोष्ठी महिला काव्य मंच उत्तरी पूर्वी दिल्ली इकाई की ऑफलाइन गोष्ठी

महिला काव्य मंच, उत्तरी पूर्वी दिल्ली जिला इकाई की ऑफलाइन गोष्ठी 04 जनवरी 2025 को श्रीमती नूतन गर्ग जी की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। गोष्ठी का सुंदर संचालन श्रीमती आरती तिवारी द्वारा किया गया।
हमारी अतिथि श्रीमती गीता शर्मा महामंत्री बीजेपी शहादरा इकाई जी का स्वागत नूतन गर्ग जी और दिल्ली की सभी इकाइयों से आईं महिला कवयित्रियों ने स्टाल पहनाकर किया। उन्होंने सभी से परिचय लेते हुए अपना भी परिचय दिया। उन्होंने कहा कि वे भी महिला काव्य मंच से जुड़कर अपनी छिपी प्रतिभा बाहर निकालने की इच्छा रखती हैं।

लंच के बाद गोष्ठी का प्रारंभ सरस्वती वंदना श्रीमती मधु वशिष्ठ जी द्वारा किया गया। सभी उपस्थित कवयित्रियों ने अपने सुंदर काव्य पाठ से गोष्ठी को सफल बनाया।
गोष्ठी को शोभायमान करने हेतु कवयित्रियां…
मीनाक्षी भसीन जी, मीनू गोयल जी, कुलीना कुमारी जी, अन्नु झा जी, पुनीता सिंह जी,मधु शर्मा जी, अंजू अग्रवाल ‘उत्साही’ जी, भावना अरोड़ा ‘मिलन’ जी, सुनीला नारंग जी रहीं।
सभी ने अपनी ओजस्वी वाणी से कविताओं को सुनाया।
अंत में नूतन गर्ग जी ने सभी कवयित्रियों का धन्यवाद किया और ठंड में चाय की चुस्कियों के साथ गोष्ठी को समाप्त किया।
इस प्रकार नाज़ सर के द्वारा बनाए महिला काव्य मंच को आगे बढ़ाते हुए, आदरणीया नीतू राय जी के मार्गदर्शन में गोष्ठी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सभी प्यारी बहनों का हार्दिक आभार जिनकी उपस्थिति से यह सफल हो पाई।

धन्यवाद
उत्तरी पूर्वी दिल्ली इकाई
नूतन गर्ग, मधु वशिष्ठ, आरती तिवारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button