एत्मादपुर में किसानों का धरना खत्म, विधायक के साथ योगी से मिलकर गदगद हो गए किसान
आगरा। इनर रिंग लैंड पार्सल की जमीन को भू अर्जन से मुक्त कराने की मांग को लेकर इनर रिंग रोड पर धरना दे रहे किसानों का आंदोलन सोमवार को नौवें दिन समाप्त हो गया। किसानों का प्रतिनिधिमंडल विधायक डा. धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला था। सीएम ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी जमीन को अर्जन से मुक्त किया जाएगा। यदि कोई कानूनी अड़चन आती है तो उन्हें बेहतर मुआवजा दिया जाएगा। किसान नेता कपूर चंद्र सिकरवार, प्रदीप शर्मा, नत्थू काका और उपेंद्र सिंह सिकरवार सोमवार को विधायक डा. धर्मपाल सिंह के साथ लखनऊ गए थे। उनकी मुख्यमंत्री से बड़े सौहार्द पूर्ण माहौल में वार्ता हुई। किसान नेताओं से मुख्यमंत्री के रायपुर रहनकला की जमीन के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्ष से किसान किन परेशानियों को सामना कर रहे हैं। सीएम ने उनकी बात गंभीरता से सुनी। किसानों की बात सुनकर मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि सरकार किसानों की जमीन लौटाएगी। 99 प्रतिशत मान लीजिए कि सरकार आपकी जमीन लौटा देगी। एक प्रतिशत में अगर जमीन लौटाने में कोई पेंच फंसता है तो सरकार किसानों को इतना अच्छा मुआवजा देगी कि किसान खुशी-खुशी अपनी जमीन सरकार को देंगे। सीएम से वार्ता के बाद शाम को धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को वार्ता की जानकारी दी। सीएम के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त करने का ऐलान कर दिया। पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किसानों की समस्या बताई। सीएम ने उनसे कहा कि जमीन वापस होगी या फिर किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाएगा।