बच्चे को लगाई एक्सपायर वैक्सीन, डॉक्टर बोले गलती हुई

आगरा। कमलानगर स्थित एक अस्पताल में बच्चे को एक्सपायर वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है। इस पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। उन्होंने कमलानगर थाने में संचालक डाक्टर के खिलाफ तहरीर भी दी है। सोमवार को सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो गया।
मामला सोमवार का बताया जाता है। कावेरी कुंज के प्रतीक गर्ग अपने 26
माह के बेटे तानुष गर्ग को लेकर कमलानगर स्थित एक अस्पताल में गए थे। इसे शहर के प्रतिष्ठित डाक्टर संचालित करते हैं। प्रतीक गर्ग का आरोप है कि 4300 रुपये लेकर बच्चे को एक्सपायरी वैक्सीन लगा दी गई। वैक्सीन के कवर से उन्हें इसका पता चला। उसकी तारीख दो महीने पहले ही खत्म हो गई थी। यह पता चलने पर परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर
वायरल हो गया। इसमें परिजन कह रहे हैं कि डाक्टरों ने गलती मान ली है। उन्होंने लिखित में भी दिया है कि एक्सपायर वैक्सीन लग गई है, बच्चे को किसी भी तरह की परेशानी के लिए वह जिम्मेदार होंगे। वीडियो के मुताबिक पीड़ित के पास स्थानीय पार्षद का भी फोन आया। वह कार्रवाई न करने को दबाव बना रहा है। थाना कमलानगर प्रभारी के मुताबिक उनके पास देर शाम तक कोई तहरीर नहीं आई है।
 
				


