उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) आगरा की कार्यशैली से नाराज वायु विहार सड़क संघर्ष समिति आगरा ने जिलाधिकारी आगरा को सौंपा ज्ञापन
![](https://echolinenews.com/wp-content/uploads/2025/01/ab918443-b6a7-41bc-9286-1741046e3307-scaled-e1738326685978-780x470-1.webp)
आगरा। वायु विहार सड़क संघर्ष समिति आगरा द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी आगरा के नाम सिटी मजिस्ट्रेट आगरा वेद सिंह चौहान को सौंपा गया। समिति ने
बाबूजी चौराहे से वायु विहार मार्ग एवं पथौली तक के क्षेत्र में स्थित एडीए अप्रूव कॉलोनियों में गंगाजल की आपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) आगरा द्वारा जिलाधिकारी आगरा को दी गई गलत एवं निराधारपूर्ण आख्या के बारे में विस्तार से बताया।
जैसा कि ध्यातव्य है कि वायु विहार सड़क संघर्ष समिति आगरा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन मंडलायुक्त आगरा एवं उसकी प्रतिलिपि 10 दिसम्बर 2024 को जिलाधिकारी आगरा को सौंपी थी । मंडलायुक्त आगरा एवं जिलाधिकारी ने समस्या के निस्तारण के लिए इसे नगर निगम एवं जल निगम ग्रामीण को भेज दिया। नगरनिगम ने अपनी आख्या में में बताया कि यह शिकायत नगर निगम से सम्बन्धित न होकर उ०प्र० जल निगम से सम्बन्धित है। उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) आगरा ने इसे नगर निगम पर डालने के उद्देश्य से एडीए से पूछा कि आपने कॉलोनी निर्माण हेतु अप्रूवल ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में से किसके लिए दिया है। एडीए ने अपने उत्तर में कहा कि यह सूचना हमारे पास उपलब्ध नहीं है जल निगम से सूचना लें।
उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) आगरा ने जिलाधिकारी आगरा को सौंपी अपनी आख्या में कहा है कि इस क्षेत्र में स्थित कॉलोनियां एडीए अप्रूव हैं जिसकी गणना ग्रामीण क्षेत्र की जनसंख्या में शामिल नहीं है यानि शहरी क्षेत्र में आती हैं जबकि वास्तविकता यह है कि बाबूजी चौराहे से वायु विहार मार्ग एवं पथौली तक के क्षेत्र में पचास से ज्यादा कॉलोनियां हैं जो कि कलवारी एवं पथौली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आती हैं। वायु विहार सड़क संघर्ष समिति के सचिव विजयपाल नरवार का कहना है कि इन कॉलोनियों के निवासी प्रधान के चुनाव में वोट देते हैं। कलवारी और पथौली की प्रधानी के वोटर लिस्ट में इनके नाम देखे जा सकते हैं।इन सबके बावजूद उ०प्र० जल निगम ग्रामीण जिलाधिकारी आगरा को गुमराह कर रहा हैं। समिति ने मांग की कि जिलाधिकारी आगरा मामले की गम्भीरता एवं जनाकांक्षाओं को संज्ञान लेकर गंगाजल आपूर्ति हेतु लाइन बिछाने हेतु उतर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) आगरा को निर्देशित करें जिससे क्षेत्र में गंगाजल आपूर्ति संभव हो सके। समिति की ओर से ज्ञापन देने वालों में समिति सचिव विजयपाल नरवार के साथ सत्यवीर सिंह, पीयूष कटियार, रविन्द्र वर्मा,अभिषेक जैन, जग्गी प्रजापति आदि शामिल रहे।