पुताई करते समय कोल्ड स्टोर में मजदूर की मौत, शव रख कर हंगामा
आगरा थाना बरहन के एत्मादपुर रोड स्थित अनार देवी सुगंधी कोल्ड स्टोर में पुताई का कार्य कर रहे मजदूर की बिजली की लाइन से करंट आने पर मौत हो गई परिजनों ने मृतक के शब को कोल्ड पर रखकर विरोध किया है पुलिस मौके पर है
मामला बुधवार दोपहर का है सुमित उर्फ भोला पुत्र भगवान सिंह कोल्ड स्टोर में पुताई का कार्य कर रहा था लोहे की सीडी टूटने गई जिसकी बिल्डिंग करने के लिए ठंड में ही सीडी को लेकर गया हुआ था ऊपर से बिजली की लाइन निकल रही थी सीडी में बिजली का करंट आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई परिजनों को जानकारी मिलते ही परिजन कोल्ड स्टोर में पहुंचे और युवक को आगरा अस्पताल में ले गए यहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया परिजन मृतक के शब को लेकर कोल्ड स्टोर पर पहुंच गए सैकड़ो की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और कार्रवाई की मांग करने लगे दूसरी तरफ बिजली विभाग की भी लापरवाही देखने को मिली है कोल्ड स्टोर के पास से ही बिजली की लाइन काफी नीचे लटकी हुई दिखाई दे रही है लाइन के कारण हादसा हुआ अगर समय रहते लाइन सही नहीं की गई तो आगे भी हादसा से इनकार नहीं किया जाएगा कोल्ड स्टोर मालिक बुलाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा परिजनों का कहना है कि जब तक कोल्ड स्टोर मालिक मौके पर नहीं आएगा तब तक कोई समझौता नहीं होगा थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह का कहना है कि परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है प्रार्थना पत्र मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा