खंदौली में अपहरण कर मंदबुद्धि दलित महिला के साथ दुष्कर्म, गांव से उठाकर यमुना किनारे जंगल में दिया घटना को अंजाम, दो आरोपी मौके से गिरफ्तार

आगरा। महिला सुरक्षा को लेकर सरकार समय-समय पर जगह-जगह पुलिस के माध्यम से अभियान चलाकर जागरूक करने में लगी हुई है लेकिन दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हर रोज कहीं ना कहीं महिलाओं के साथ घटना को अंजाम दिया जा रहा है धर्म नगरी से लेकर कर्म नगरी तक ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है पिछले दिनों धर्म नगरी में एक युवती के साथ दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया उसके बाद कासगंज जिले में भाजपा नेता सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने महिला के मंगेतर के सामने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया लगातार घटनाएं देखने को मिल रही है अब तक नगरी में दलित मंदबुद्धि महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई में पुलिस लगी है
मामला थाना खंदौली क्षेत्र का है मंदबुद्ध महिला को गांव से अपहरण कर उसे यमुना किनारे जंगल में ले गए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया सूचना पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए मौके से ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस जांच में जुटी है कि इन दो आरोपियों के साथ-साथ अन्य आरोपी तो इस घटना में शामिल नहीं है तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।