राकेश टिकैत पर हमला कायराना हरकत, छद्म हिन्दू वादी अपनी हरकतों से देश का माहौल खराब न करें, अ,भा,जाट महासभा

आगरा। अखिल भारतीय जाट महासभा के जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर , प्रदेश उपाध्यक्ष चौ गोपीचंद व चौ मान सिंह(पूर्व ब्लाक प्रमुख),महामन्त्री वीरेन्द्र सिंह छौंकर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रकाश चाहर, उपाध्यक्ष डा नेत्रपाल सिंह ,चौ नवल सिंह, व भूपेंद्र सिंह राणा, चौ गुलवीर सिंह पूर्व पार्षद गजेंद्र सिंह नरवार, राहुल चौधरी आदि ने संयुक्त बयान में कल मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ कुछ छद्म हिन्दू वादियों द्वारा की गई कायराना हरकत की तीव्र निन्दा करते हुए गहरा रोष व्यक्त किया है।
जाट महासभा के पदाधिकारियों ने कहा है कि किसान नेता चौ राकेश टिकैत के साथ बदसलूकी नाकाबिले बर्दाश्त है इसका मुँह तोङ जवाब देने में हम सक्षम है।
जाट महासभा के नेताओं ने कहा है कि हमें राष्ट्र भक्ति का पाठ पढाने की जरूरत नहीं है हमारी कौम बहादुर और बलिदानी है हमारे जवान आज भी रोजाना देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहादत दे रहें हैं। किसान नेता चौ राकेश टिकैत की राष्ट्र भक्ति पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं लगा सकता है।
जाट महासभा के नेताओं ने कहा है कि यदि यह छद्म हिन्दू वादी इतने ही राष्ट्र भक्त और बहादुर हैं और इनका खून इतना ज्यादा ही खौल रहा है तो कश्मीर और बंग्लादेश में जाकर सीमाओं पर अपनी बहादुरी दिखायें ।
जाट महासभा के नेताओं ने प्रदेश के मुख्य मन्त्री से मांग की है कि किसान नेता चौ राकेश टिकैत से बदसलूकी करने वाले व इस तरह की कायराना हरकत करने वाले समाज विरोधी छद्म हिन्दू वादियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।