आगरा
हाथरस में एक और हादसा: स्कूल बस, ईको की टक्कर में दो की मौत्, पाँच घायल
आगरा। हाथरस रोड पर कोतवाली हाथरस गेट के पास बाईपास पर ओवरटेक करते हुए एक कॉलेज की बस ने ईको में टक्कर मार दी. हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. मृतक और घायल सभी आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के नारायण नगर के रहने वाले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बादेला नारायण नगर के रहने वाले लोग अलीगढ़ के कासिमपुर पावर हाउस के पास गांव रामपुर में एक गमी में शामिल होने के लिए गए थे. सभी लोग शाम को वापस आगरा लौट रहे थे कि बाईपास पर एक निजी कॉलेज की बस ने ओवरटेक करते समय ईको में टक्कर मार दी. हादसे में 55 वर्षीय उषा और 35 साल के विमल की मौत हो गई है. वहीं मुन्नी देवी, सुरेश, सर्वेश, पवन और जितेंद्र घायल हुए हैं.