आगरा। आगरा के नए डीएम अरविंद मलप्पा ने रविवार को अपना कार्यभार संभाला। कहा कि शासन की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कलक्ट्रेट के कोषागार में पदभार ग्रहण करने के बाद बोले कि आगरा उनके लिए पूर्व से परिचित है, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में यहां कार्य किया था। शासन द्वारा निर्दिष्ट सभी प्राथमिकताओं पर प्रभावी रूप से कार्य किया जाएगा तथा विकास तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।