रुड़की।साबिर पाक रहमतुल्ला लेकर 756-वें सालाना उर्स के मौके पर हजरत गौस पाक रह०की छोटी रोशनी मनाई गई।आज बड़ी रोशनी पर पूरा कलियर शरीफ जगमगाती रोशनी में नहाया हुआ है।जायरीन ने साबिर पाक की दरगाह में चादर पेश कर अपनी मन्नतें मांगी।छोटी रोशनी पर
साबिर पाक रह०के उर्स में शामिल होने के लिए कल पाकिस्तान से 81 जायरीन का जत्था लाहौरी ट्रेन से रुड़की स्टेशन पर पहुंचा,जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें रोडवेज बसों के द्वारा पिरान कलियर दरगाह गेस्ट हाउस ले जाया गया।दरगाह प्रशासन द्वारा उनके टहरने की व्यवस्था की गई है।रुड़की रेलवे स्टेशन पर पुलिस अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे,वहीं खुफिया विभाग दोबारा भी पूरी निगरानी रखी गई।सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा,हालांकि इस बार पूर्व की भांति बहुत कम जायरीन पाकिस्तान से यहां पहुंचे हैं।ये सभी जायरीन पांच दिनों तक उर्स में होने वाली रस्मों में शिरकत करेंगे और 19 सितंबर को जियारत के बाद सभी पाकिस्तानी जायरीन अपने वतन वापस लौट जाएंगे।इस अवसर पर मंगलौर सीओ विवेक कुमार,गंग नहर कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह,मेला कोतवाली प्रभारी अजय सिंह,एसएसआई आमिर खान,मोहम्मद अकरम सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। जायरीन ने दरगाह साबिर पाक में लाइन में खड़ा होकर जियारत की,वहीं पाकिस्तानी जायरीन ने भी साबिर पाक की दरगाह में हाजिरी तथा मेले में खरीदारी की।देश-विदेश से आए सूफियों ने अपने खानकाह और डेरों पर हजरत गौस पाक रहमतुल्ला अलैह की छोटी रोशनी मनाई।इस दौरान रस्म में पाकिस्तानी जायरीन समेत देश-विदेश से आए जारी ने दरगाह में हकीकत के फूल और चादर पोसी पेश की है तथा मेले में जमकर खरीदारी की।दरगाह में चादर पोशी और फूल पोशी करने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही।12 रबी उल अव्वल को बड़ी रोशनी पर जगह-जगह ईद मिलादुन्नबी के जुलूस भी निकल गए।कलियर गेस्ट हाउस पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक हाजी फुरकान अहमद ने सभी पाकिस्तानी जायरीन का गर्मजोशी से खैर मखदूम किया।