आगरा। नगर प्रवर्तन दल ने सोमवार को सिकंदरा बोदला रोड से नौ कुंतल पॉलिथीन जब्त की है। प्रतिबंधित पॉलिथीन मेटाडोर के माध्यम से सामान के बीच छुपाकर दिल्ली से मुरैना ले जाई जा रही थी। नगर निगम प्रशासन को सचल दल अष्टम इकाई राज्य कर ने सूचना दी। जैसे ही मेटाडोर सिकदरा से आगे बढ़ी जीएसटी विभाग की टीम ने उसे रोक लिया। चेकिंग के दौरान मेटाडोर से प्रतिबंधित पॉलिथीन के 30 नग बरामद हुए। इनमें पॉलिथीन के कैरी बैग रखे हुए थे। प्रवर्तन प्रभारी डा.अजय सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने पॉलिथीन को जब्त कर लिया। वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
जीआरपी ने लौटाए 627 लोगों के फोन20 hours ago