आगरा। मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ है इस वीडियो में तीन पर्यटक मेहताब बाग की तरफ से ताज व्यू प्वाइंट पर यमुना की तलहटी में ट्राइपोड रखकर फोटो ले रहे थे। जबकि ताजमहल का 500 मीटर का क्षेत्र रेड जोन है और फोटो लेना प्रतिबंधित है। वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटकों से पूछताछ की गई, पर्यटकों ने फोटो लेने पर रोक के बारे में जानकारी न होने की बात कही, उनके कैमरे से फोटो डिलीट करा दिए गए।
Related Articles
Check Also
Close